लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ हुआ। पीएम मोदी ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंच कर इसका शुभारंभ किया। बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों के रुकने के लिए भी शानदार व्यवस्था की गई है। समिट में आने वाले मेहमानों के ठहरने के लिए टेंट सिटी बसाई गई है। बता दें कि टेंट हाउस विभिन्न सांस्कृतिक नगरों के नाम पर बसाई गई हैं। जिनमें से प्रयागराज, काशी, अयोध्या और भारद्वाज टेंट मुख्य हैं।
रामायण प्रसंगों को दर्शाया
वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में धर्म और आस्था का भी समागम देखने को मिल रहा है। लखनऊ की अयोध्या टेंट सिटी में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की गई है। इसके अलावा रामायण के विभिन्न प्रसंगों को भी दिखाया गया है। रामायण के इन प्रसंगों में सीता हरण ,सबरी के बेर, जटायु प्रसंग और वन वास प्रसंग को दर्शाया गया है। मेहमानों के लिए अयोध्या टेंट सिटी में विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही मेहमानों को टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल के जैसी लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं।
आमजन भी करवा सकते हैं बुकिंग
टेंट सिटी में स्विस कॉटेज के साथ ही हॉस्पिटल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हॉल, कांफ्रेंस रूम, मीटिंग रूम, जिम, स्पा, गेम जाने, बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाओं से भी लैस किया गया है। टेंट सिटी के बेडरूम में महाराजा बेड के साथ, लग्जरी सोफे, एसी, टीवी, सेंट्रल टेबल और फैंसी झूमर और लाइट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि इस टेंट सिटी की खासियत यह है कि यह आम लोगों के लिए भी खुली है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों के लिए 10 फ़रवरी से 12 फ़रवरी तक यह रिजर्व है। इसके बाद आमजन भी यहां पर बुकिंग करवा कर रुक सकते हैं। साथ ही यहां की आलीशान सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।