औरैया पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी दारोगा फेसबुक के माध्यम से लड़कियों को अपने जाल में फंसता और उनसे नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करता था। आरोपी के खिलाफ एक महिला के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। महिला ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने मुझसे और मेरी सहेलियों से फेसबुक के माध्यम से नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए लिए थे। इसमें से न किसी की नौकरी लगी और न ही रुपये वापस दिए गए। इसके बाद ही पुलिस ने पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
औरैया के अजीतमल पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला औरैया जिले के अजीतमल के भीखेपुर का जहां पर हेमलता नाम की एक महिला ने अजीतमल कोतवाली में एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी युवक का नाम पवन राजपूत है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अपने आप को दरोगा बताता है उसने मेरे से एवं मेरी सहेलियों से नौकरी लगवाने के नाम पर फेस बुक के माध्यम से एक लाख अस्सी हजार रुपए लिए है। मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी पवन राजपूत जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है और वह बाबरपुर आया हुआ है। पुलिस ने तत्काल पूरे जिले में चेकिंग शुरू कर दी। वही पुलिस ने एक व्यक्ति को अजीतमल के बाबरपुर तिराहे पर संदिग्ध खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला वह पवन राजपूत है और वही दरोगा बनकर सोशल मीडिया के माध्यम से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे की ठगी करता था।