AIMIM को लगा बड़ा झटका, ओवैसी की दामन छोड़ BSP में शामिल होंगी अतीक की पत्नी शाइस्ता

लखनऊ: माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद अहमदाबाद की जेल में बंद हैं। अतीक का परिवार अब बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने जा रहा है। अलोपीबाग स्थित सरदार सेवा संस्थान में आयोजित बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पार्टी की सदस्यता लेंगी। इसी सम्मेलन में बसपा प्रयागराज सीट से शाइस्ता परवीन को मेयर का उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है। बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार और जोन कोऑर्डिनेटर राजू गौतम अतीक की पत्नी को बसपा की सदस्यता दिलाएंगे। शाइस्ता परवीन के साथ ही अन्य लोग भी बसपा का दामन थामेंगे। शाइस्ता परवीन ने बताया कि सदस्यता लेने के बाद वह बसपा प्रमुख मायावती से मिलने लखनऊ जाएंगी।

अलग समीकरण तैयार कर रही बसपा
बता दें कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बसपा अब निकाय चुनाव के माध्यम से एक अलग समीकरण बना कर तैयार करना चाहती है। निकाय चुनाव में बसपा दलित-मुस्लिम के समीकरण पर निशाना साध रही है। जहां पहले बसपा ने सहारनपुर में इमरान मसूद की मत्नी को उम्मीदवार बनाया तो वहीं अब अतीक की पत्नी को महापौर का टिकट थमाकर मुस्लिम वोटबैंक को अपने खाते में करने की कोशिश कर रही है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने शाइस्ता परवीन को लखनऊ में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। AIMIM की सदस्यता के बाद उनके शहर पश्चिमी से चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं जोरों पर थीं।

मायावती से अब तक नहीं हो पाई मुलाकात
वहीं पार्टी ने भी शाइस्ता को उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन वह चुनाव के मैदान में नहीं उतरीं। वहीं 1 महीने पहले मायावती से मुलाकात कर शाइस्ता परवीन ने महापौर का चुनाव लड़ने के एलान किया था। हालांकि अब तक उनकी मायावती से मुलाकात नहीं हो पाई है। बताया गया है कि सदस्यता लेने के बाद वह बसपा सुप्रीमो से मिलने जाएंगी। वहीं पेशी पर आए बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद ने सीएम योगी की ताऱीफों के कसीदे पढ़े थे। इसके बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता ने भी प्रेसवार्ता कर के योगी की तारीफ करने के साथ ही महापौर पद पर चुनाव लड़ने की भी घोषणा की थी। बता दें कि वर्ष 1989 से अतीक अहमद ने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *