नए साल के जश्न से पहले इन बातों का रखे खास ख्याल, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल

लखनऊ: प्रदेश और राजधानी लखनऊ में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच माल, बार और रेस्टोरेंट समेत तमाम सार्वजनिक जगहों पर मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर बजाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच यदि हुड़दंग या सड़क पर रैश ड्राइविंग होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपद्रव पर लगाम लगाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में अधिकारियों समेत 8 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही 16 कंपनी पीएसी के जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने इस संबंध में मातहतों के साथ बैठक की। इसी के साथ कड़े निर्देश दिए हैं। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि धारा 144 का पालन करवाया जाए। जो भी लोग इसका उल्लंघन करते हैं उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि सड़कों पर पिंक स्कूटी, पिंक पैंथर और पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक ड्यूटी करेंगे। इस बीच पिंक बूथ पर भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगी। नशे की हालत में जो भी व्यक्ति वाहन चलाता हुआ मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर जेसीबी, हाइड्रा और क्रेन की भी तैनाती रहेगी। इसको लेकर नगर निगम को भी पत्र भेज दिया गया है। कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और जीवन रक्षक दवाओं का भी पर्याप्त प्रबंध रखने को निर्देश जारी किए गए हैं। हादसे में घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए भी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *