चित्रकूट: अब्बास अंसारी की पत्नी निखत की बढ़ी मुश्किलें, अफसरों को मंहगे गिफ्ट देकर जेल में की जा रही थी मुलाकात

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। कोर्ट ने निखत की 3 दिन की रिमांड और उनके ड्राइवर नियाज की 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड मंजूर कर दी है। शुक्रवार यानि की 17 फरवरी सुबह दस बजे से दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड शुरू होगी। लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट द्वारा निखत और ड्राइवर रिजाय की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों से मुलाकात से जुड़े सवाल पूछ सकती है। निखत अंसारी और उसके ड्राइवर को गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था।

अवैध तरीके से अब्बास से मिलती थी निखत
बताया गया है कि सरकारी वकील की ओर से निखत और ड्राइवर नियाज की रिमांड के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दी गई थी। जिसके बाद विपक्ष के वकील ने कहा था कि शासन द्वारा निखत को फर्जी फंसाया जा रहा है। विपक्ष के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि निखत 1 साल के बच्चे की मां है। इसलिए उन्हें धारा-487 के तहत जमानत दी जानी चाहिए। वहीं सस्पेंड जेलर संतोष कुमार, वार्डर जगमोहन समेत अन्य जेल कर्मियों पर ED का शिकंजा कसने वाला है। वहीं निखत से मिले महंगे गिफ्ट की भी ED द्वारा जांच की जाएगी। बता दें कि डिप्टी जेलर के कमरे में निखत को अवैध तरीके से अब्बास अंसारी से मिलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

निखत के पास से मिला था आपत्तिजनक सामान
इसके बाद इस मामले में जेल अधीक्षक समेत 7 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर से सुभासपा के विधायक अब्बास पिछले 3 महीने से जेल की सजा काट रहे हैं। बताया गया है कि अब्बास अंसारी से मुलाकात करने के लिए निखत और उसके कुछ रिश्तेदारों ने चित्रकूट में किराए का कमरा लेकर डेरा डाला हुआ था। वहीं निखत जिस किराए के कमरे में रह रही थी। पुलिस ने उसे भी सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान निखत के पास से मोबाइल के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *