चित्रकूट: यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने के लिए निखत चित्रकूट जेल पहुंची थीं। इस दौरान पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो निखत के पास से मोबाइल के अलावा कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि सिर्फ इतना ही नहीं निखत बंदी मुलाकाती रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराए बिना ही वह अब्बास अंसारी से मिलने पहुंच गईं।
7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जेलर, डिप्टी जेलर, अब्बास अंसारी समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR कराई है। पुलिस ने बताया कि डिप्टी जेलर के कमरे में निखत और अब्बास की मुलाकात हो रही थी। तभी डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने जेल में छापेमारी की। जब डीएम ने मिलाई रजिस्टर की जांच की तो उसमें भी निखत का नाम नहीं मिला। जिसके बाद जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर जांच के आदेश जारी कर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस हिरासत में आने के बाद निखत ने पुलिस टीम को धमकी देते हुए परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
चित्रकूट जेल में बंद है अब्बास अंसारी
इस मामले में रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह ने कर्वी कोतवाली में अब्बास, उनकी पत्नी निखत, जेलर अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, ड्राइवर नियाज, कांस्टेबल जगमोहन समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मामले में धारा-387, 222, 186, 506, 201, 120B समेत अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि 18 नवंबर 2022 से अब्बास अंसारी मनी लॉड्रिंग केस में चित्रकूट जेल में बंद है। केस दर्ज कराने वाले गौली चौकी प्रभारी के अनुसार, निखत बानो कई दिनों से चोरी छिपे अपने पति से डिप्टी जेलर के कमरे में मिलती थी।
जेलकर्मियों ने अफसरों को किया गुमराह करने का प्रयास
इस मामले की जानकारी डीएम और एसपी को दी गई। जिसके बाद दोनों अफसरों ने जेल में छापा मारा। बताया गया कि पति से मिलने के लिए निखत कई दिनों से मिलने जेल जाती थीं। जब जेल कर्मियों से अफसरों ने मामले पर पूछताछ की तो उन्होंने गुमराह करने का प्रयास किया। साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि निखत के फोन से अब्बास अंसारी अभियोजन से जुड़े अफसरों और मुकदमे के गवाहों से बात करता था। साथ ही उन लोगों को फोन पर डराने धमकाने के साथ ही रंगदारी भी मांगी जाती थी। निखत की तलाशी लेने पर उनके पास से 2 मोबाइल, 12 रिय़ाल और 21 हजार रुपए बरामद हुए हैं।