कानपुर: लव ट्रायंगल में युवक को मिली सजा-ए-मौत, खौफनाक साजिश रच दिया वारदात को अंजाम

कानपुर: कानपुर के महाराजगंज कस्बे से 4 दिन पहले गायब हुए किसान शिवप्रसाद के इकलौते बेटे 22 वर्षीय अनुज पाल की हत्या उसकी बहन के देवर ने की थी। अनुज पाल की लव ट्रायंगल के कारण हत्या की गई है। पुलिस पड़ताल में मामले का खुलासा हुआ है। घटना से पहले अनुज पाल और उसकी बहन के देवर मोहित ने एक साथ शराब पी थी। जिसके बाद मोहित ने अनुज की गला दबाकर हत्या कर दी। बता दें कि पुलिस फरार मोहित की तलाश में दबिश दे रही हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने के आदेश दिए हैं।

बहन के देवर के साथ निकला था युवक
रविवार की रात को अपनी बहन के देवर मोहित के साथ घूमने की बात बोलकर अनुज घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस घर नहीं लौटा। वहीं बीते बुधवार को रेलवे स्टेशन सरसौल के नजदीक झाड़ियों में अनुज का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। पुलिस जांच में सामने आया कि एक युवती के साथ अनुज का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसी युवती से कुछ महीने पहले मोहित का भी संपर्क हो गया था। जब पुलिस ने मोहित और अनुज की कॉल डिटेल्स निकाली तो पता चला कि दोनों दिन में कई बार उसी युवती से बात करते थे। फिलहाल पुलिस युवती और उसके परिवार समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
मोहित की तलाश में पुलिस की चार टीमों ने बर्रा व नौबस्ता में भी दबिश दी है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुज की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। मामले के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। बुधवार देर शाम दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन किनारे जंगल में किसान शिवप्रसाद के इकलौते बेटे अनुज पाल का शव मिला था। अनुज दो बहनों में इकलौता था।

राहगीरों ने दी थी पुलिस को सूचना
रविवार को अनुज बाइक से ढोकरा गांव निवासी अपनी बहन गुड़िया के देवर मोहित उर्फ बड़कू के साथ बाइक से घर से निकला था। घटना के बाद जब दोनों घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें फोन पर संपर्क किया। लेकिन दोनों के फोन स्विच ऑफ जा रहे थे। बता दें कि राहगीरों ने देखा कि झाड़ियों किनारे पड़े शव को कुत्ते नोंच रहे हैं। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मौके से दो प्लास्टिक के ग्लास, 2 शराब की बोतलें और सिगरेट की एक डिब्बी बरामद हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *