‘मेरे खिलाफ हो रही साजिश’ अलाया अपार्टमेंट पर मामले पर बोले याजदान बिल्डर, CM योगी से की ऐसी अपील

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट की 5 मंजिला बिल्डिंग जमीदोंज होने से 3 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद फरार चल रहे बिल्डर फहद याजदान का एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि इस वीडियो में फहद याजदान खुद को बेकसूर बताते हुए सीएम योगी से मामले की सही से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरी सभी से गुजारिश है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। फहद याजदान ने वीडियो में आगे कहा कि यदि उन्हें हफ्ते-10 दिन में कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो वह खुद को सरेंडर कर देंगे।

केवल बिकवाए थे 2-3 फ्लैट
उन्होंने आगे कहा कि सबकी बातें सुनने और घटना के 2 दिन बाद वह अपना बयान जारी कर रहे हैं। फहद ने कहा कि अलाया बिल्डिंग से याजदान बिल्डर का कोई लेना-देना नहीं रहा। वहीं शाहिद मंजूर के बेटे और भतीजे का भी बिल्डिंग के किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने फ्लैट बेचे हैं और रजिस्ट्री की है। फहद याजदान ने कहा कि वह दोनों लोग इस हादसे के जिम्मेदार नहीं है। फहद याजदान ने आगे कहा कि अधिकारी बिल्डिंग की पॉर्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करें कि बिल्डिंग में ड्रिलिंग का काम कौन करा रहा था। फहद ने कहा कि उनका इस बिल्डिंग से कभी लेना-देना नहीं रहा है।

मेरी कंपनी के नाम नहीं है बिल्डर एग्रीमेंट
बिल्डर फहद याजदान ने कहा कि जब शाहिद मंजूर से ताल्लुक के चलते जब यह बिल्डिंग 2009-2010 में बन रही थी। इसी कारण उनके कहने पर उन्होंने बिल्डिंग के 2-3 फ्लैट बिकवाए थे। जिसका उन्हें कमीशन मिला था। बाकी इससे ज्यादा उनका और कोई मतलब नहीं था। बिल्डर ने कहा है कि यदि फहद यजदानी के नाम किसी तरह का एग्रीमेंट पाए जाने पर वह खुद जेल जाने के लिए तैयार हैं। अलाया बिल्डिंग 2010-11 में बनी थी। जबकि याजदान बिल्डर की फर्म 2012- 13 में बनी है। प्राग नारायण रोड पर फहद याजदानी की बिल्डिंग थी। जिसे एलडीए ने तोड़ दिया था।

3 महिलाओं की हुई थी मौत
24 जनवरी की शाम 6:45 पर लखनऊ में वजीर हसन रोड स्थित बहुमंजिला बिल्डिंग अलाया अपार्टमेंट गिर गया था। जिसमें 16 लोग दब गए थे। रेस्क्यू कर 13 लोगों को बाहर निकाला गया, जबकि इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। अलाया अपार्टमेंट हादसे के आरोपी और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के भतीजे मोहम्मद तारिक को लखनऊ में हजरतगंज पुलिस ने बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। तारिक के बेटे नवाजिश शाहिद को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। जिसके बाद पुलिस टीम बिल्डर फहद याजदानी की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *