लखनऊ: अक्सर बच्चों पर अच्छा करने का दबाव इस कदर हावी होता है कि यह कई बार जानलेवा साबित होता है। हालांकि कभी-कभी यह दबाव बच्चों को घर से मिलता है तो कभी बच्चे खुद-ब-खुद इसे लेते हैं। बता दें कि ऐसा ही एक मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर से आया है। इंदिरानगर निवासी संजय कुमार गुप्ता नारियल व पन्नी का व्यापार करते हैं। संजय की 21 वर्षीय बेटी हेमू गुप्ता बीकॉम की छात्रा थी। हेमू गुप्ता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं मृतक छात्रा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
बीकॉम की छात्रा थी मृतका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमू ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पापा मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन पाई… सॉरी। जिसके बाद फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतका पढ़ाई के साथ ही साथ बैंकिंग की कोचिंग भी कर रही थी। वहीं उसकी मां सीमा देवी नीचे दुकान पर बैठती हैं। घटना के दौरान भी सीमा देवी नीचे दुकान पर थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुछ दिनों से अवसाद में थी छात्रा
वहीं पुलिस द्वारा मृतका के परिवार से मामले की पूछताछ की गई है। मृतका के पिता संजय गुप्ता ने बताया कि हेमू काफी दिनों से परेशान रहती थी। इसके अलावा वह कुछ दिनों से कोचिंग और कॉलेज भी नहीं जा रही थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार परेशानी की वजह पूछी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। वहीं नीचे दुकान से सीमा देवी ने बेटी को फोन किया था। फोन रिसीव न होने पर जब वह बेटी के कमरे में गईं तो देखा कि वह फंदे से लटकी मिली। बेटी को फंदे से लटका देख सीमा देवी बेसुध होकर गिर पड़ीं। बताया गया है कि मृतका हेमू चार बहनों में सबसे बड़ी थी।